Dr Nirmala Jain reads passages from her much talked about autobiography in Hindi ‘Zamane Mein Hum’. In this short video, Dr Jain remembers her association with some of the literary contemporaries of her time such as Ramdhari Singh Dinkar, Dr Nagendra, Sachchidanad Vatsyayan Agyey, Dr Namvar Singh, Sarveshwar Dayal Saxena and others. Zamane Mein Hum has been published by Rajkamal Prakashan.

जिस व्यक्ति का हिंदी साहित्य और अध्ययन-अध्यापन से संबंध है, या रहा है, उसके लिए दिल्ली विश्वविद्यालय की पूर्व अध्यक्ष और प्रोफ़ेसर, हिंदी की प्रख्यात आलोचक डॉ निर्मला जैन एक जाना माना नाम हैं।एक लेखिका के रूप में उनकी लेखन यात्रा बहुमुखी रही जो गूढ़ आलोचनात्मक ग्रंथों से शुरू होकर विविध और सरस विषयों की तरफ़ मुड़ी। इनमें ‘एडविना और नेहरू’और ‘सच, प्यार और थोड़ी सी शरारत’ जैसे अनुवाद तथा ‘दिल्ली शहर दर शहर’, ‘कथा समय में तीन हमसफ़र’ जैसी मौलिक कृतियाँ शामिल हैं। लेखन हो या जीवन, अपने समय पर उनकी पैनी नज़र और स्पष्टवादिता, डॉ निर्मला जैन की कृतियों की ही नहीं, व्यक्तित्व की भी ख़ूबियाँ रही हैं। इसलिए जब हाल में डॉ निर्मला जैन ने अपनी आत्मकथा- ज़माने में हम- लिखने का जोखिम उठाया तो पुस्तक के प्रति साहित्य जगत् की जिज्ञासा का अंदाज़ा सहज ही लगाया जा सकता है।

डॉ जैन का जन्म 1932 में हुआ था और अपनी आत्मकथा में उन्होंने अपने आठ दशक पीछे छूटे जीवन के पन्ने फिर से पलटने का साहस किया है। इनमें बचपन और निजी जीवन से जुड़ी उनकी यादें हैं, दिल्ली विश्वविद्यालय में उनके कार्यकाल के अनुभव और कुछ रोचक प्रसंग हैं, और हैं साहित्यकार मित्रों से जुड़े कुछ संस्मरण जिन्हें बयान करते समय उन्होंने अपनी बेबाक़ी और साफ़गोई के साथ कहीं कोई समझौता नहीं किया। हाँ, यह आत्मकथा पाठकों के हाथ में देते हुए यह ज़रूर कहा कि- ‘ऐसे स्मृत्याख्यान के बारे में आधे अधूरे सत्य से ज़्यादा कुछ होने का दावा भी नहीं किया जा सकता। स्थितियों और घटनाओं के पारावार का यह मेरा पाठ है। जो तमाम व्यक्ति उनमें साझीदार रहे हैं, जिन्होंने बराबर से, सामने से, मित्र या शत्रु या तटस्थ भाव से उनमें साझेदारी की है, सत्य का दूसरा सिरा तो उनके हाथ में है। ‘ज़माने में हम’ के कुछ अंश सुनिए डॉ निर्मला जैन की ज़बानी।

Cineink

View all posts

Add comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *