Noted Hindi Academic and Critic Dr Nirmala Jain shortlists five of her most favourite books from the Hindi literature that must be read by every Hindi lover. Talking to Achala Sharma, Dr Nirmal Jain explains why she chose those 5 books.

आपकी नज़र में हिंदी की पाँच सब से महत्वपूर्ण पुस्तकें कौन सी हैं?

सोचिए और बताइए। इसी तरह का एक प्रश्न अचला शर्मा ने हिंदी की सुप्रसिद्द लेखिका और आलोचक डॉ निर्मला जैन के समक्ष रखा। हिंदी की वे पाँच पुस्तकें जिन्हें हर हिंदी प्रेमी के लिए पढ़ना ज़रूरी है?

जिस व्यक्ति का हिंदी साहित्य औरअध्ययन-अध्यापन से संबंध है, उसके लिए दिल्ली विश्वविद्यालय की पूर्व अध्यक्ष और प्रोफ़ेसर, हिंदी की प्रख्यात आलोचक डॉ निर्मला जैन एक जाना माना नाम हैं।उनकी लेखन यात्रा बहुमुखी रही जो गूढ़ आलोचनात्मक ग्रंथों से शुरू होकर विविध और सरस विषयों की तरफ़ मुड़ी। इनमें ‘एडविना और नेहरू’ और ‘सच, प्यार और थोड़ी सी शरारत’ जैसे अनुवाद तथा ‘दिल्ली शहर दर शहर’, ‘कथा समय में तीन हमसफ़र’ जैसी मौलिक कृतियाँ शामिल हैं।

Cineink

View all posts

Add comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *