India’s veteran actor Naseeruddin Shah was to inaugurate the 5th Ajmer Literature Festival on 21 December 2018. He was scheduled to be in conversation with Saif Mahmood on his autobiography “Aur Phir Ek Din”. Some miscreants decided to create trouble at the venue and forced organisers to cancel the programme.

Firmly believing that art and literature are beyond politics, but conscious of security concerns, the organisers and Naseeruddin Shah decided to hold the session at an undisclosed location.

Later that evening, Saif Mahmood spoke to Naseeruddin Shah and Ratna Pathak Shah for an hour before a select and deeply audience. Literature won the day. Cine Ink was the only media organisation which was provided access to the event. You can access full video at www.cineink.com

केवल एक मिनट के इस विडियो में सुप्रसिद्ध फ़िल्म अदाकार नसीरुद्दीन शाह ने बेहद जज़्बाती हो कर कहा कि “ये मुल्क मेरा घर है। मुझे बेहद प्यार है इस से। मेरे ख़ानदान की पाँच पुश्तें इस मिट्टी में दफ़्न हैं। मैं और मेरी औलाद तमाम उम्र ……..” 21 दिसम्बर 2018 को पाँचवे अजमेर साहित्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नसीर शाह को आमंत्रित किया गया था। लेकिन भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चे के कुछ कार्यकर्ताओं ने सभास्थल पर जाकर नसीर के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया और उन्हें ग़द्दार कह कर नारे लगाए। हिंसा की धमकी देकर नसीर शाह को ना वहाँ आने दिया और ना ही बोलने दिया।

प्रदर्शनकारी नसीर शाह के उस बयान का विरोध कर रहे थे जिस में उन्होंने बुलन्दशहर घटना की निंदा करते हुए कहा था कि जो लोग क़ानून हाथ में लेते हैं वे साफ़ बच जाते हैं। चारों ओर ज़हर फैल गया है और अब नफ़रत के इस जिन को वापस बोतल में बंद नहीं किया जा सकता। 21 दिसम्बर को ही रात में अजमेर समारोह के आयोजकों ने उपद्रवियों के डर से नसीर शाह को 30 किलोमीटर दूर पुष्कर के एक होटल में आमंत्रित करके एक विशेष कार्यक्रम किया जिस में सैफ़ महमूद ने नसीरुद्दीन शाह से तक़रीबन एक घंटे लम्बी बातचीत की।

सिनेइंक डॉट कॉम (www.cineink.com) पर आप शीघ्र ही नसीरुद्दीन शाह के साथ बातचीत का लम्बा विडियो देख सकते हैं।

 

Cineink

View all posts

Add comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *